Russia Plane Missing: रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हादसा सामने आया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। (Russia Plane Missing Update) एक यात्री विमान, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे, लैंडिंग से कुछ ही किलोमीटर पहले अचानक रडार से गायब हो गया... और घंटेभर तलाश के बाद उसके क्रैश की खबर आई. ये घटना तब हुई जब An-24 मॉडल का ये विमान अपनी मंज़िल टिन्डा की ओर बढ़ रहा था। (Russia An-24 Plane Crash) यह इलाका रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है और चीन (China) की सीमा से सटा हुआ है। रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, विमान टिन्डा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर पहले एक निर्धारित चेकपॉइंट पर संपर्क नहीं कर पाया और तभी से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। <br /> <br />#russiaplanecrash #breakingnews #angaraairlinescrash #planecrash #planecrashtragedy #planecrashinrussia